बीकानेर: हथियारों के साथ पुलिस ने हरियाणा के तीन युवकों को धरदबोचा
बीकानेर अबतक. 06 फरवरी
बीकानेर। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार करके हथियार जब्त किए हैं। युवकों की उम्र महज बीस से 28 साल के बीच है। पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत बीकानेर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नापासर थानाधिकारी ने भारत माला प्रोजेक्ट के पास नाकाबंदी की और वाहनों की चैंकिंग की। इस दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली। जिसमें देशी पिस्टल बरामद की गई। इस पर कार में बैठे युवकों से पूछताछ की। उनके मौजों से भी जिंदा कारतूस मिला। एक पिस्टल और मैग्जीन के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। इस पर कार सवार अजायब सिंह, रामकुमार और तरसेम मजबी सिख को गिरफ्तार किया गया। तीनों हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले हैं। तीनों युवक यहां किस वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे, इसकी पूछताछ की जा रही है।