राज्य स्तरीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में बीकानेर का दबदबा, बीकानेर के विहान खत्री ने तीरंदाज़ी में जीता स्वर्ण
बीकानेर अबतक. 07 फरवरी


बीकानेर। राजस्थान राज्य स्तरीय मिनी सब जूनियर तीरंदाज़ी प्रतियोगिता 4 व 5 फऱवरी को चौगान स्टेडियम जयपुर में आयोजित हुई। जिसमें अंडर 10 कंपाउंड वर्ग में विहान खत्री प्रथम, रिकर्व में गौरांगी स्वामी द्वितीय, अंडर 13 रिकर्व वर्ग में रीतिका गुर्जर तृतीय व कंपाउंड वर्ग में भाविक खत्री चतुर्थ स्थान पर रहे। जिसके लिए इनके कोच मुकेश सुथार व राम स्वामी तथा साथ ही सादुल क्लब के सचिव हनुमान सिंह राठौड़, अध्यक्ष तेज अरोड़ा , समस्त सादुल क्लब कार्यकारिणी, तीरंदाज़ी अध्यक्ष अजय सिंह भटनागर व सचिव राजेंद्र स्वामी ने सभी खिलाडय़िो को पदक के साथ-साथ अग्रिम राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाइयाँ दी।