जिसने प्यासे को पानी पिलाया नहीं, बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा…
बीकानेर अबतक. 28 मई


बीकानेर। जिसने प्यासे को पानी पिलाया नहीं, बाद अमृत पिलाने का क्या फायदा…गीत की ये पंक्तियां इस बैशाख माह में पुण्य करने वालों को और प्रेरित व प्रोत्साहित कर रही है। बीकाणा में पड़ रही प्रचण्ड गर्मी से बचाव को लेकर आमजन से लेकर पशु-पक्षियों के लिए सेवा कार्य हो रहे है। इससे भारतीय जनता पार्टी भी अछूती नहीं है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर मंगलवार को भाजपा जिला शहर अध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में नगरसेठ मंदिर लक्ष्मीनाथजी पार्क में पक्षियों के लिए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने परिंडें बांधे। वहीं गौवंश के लिए चारा तथा आमजन के लिए शहर में जगह-जगह शीतल पेयजल की व्यवस्था मुहैया कराने के लिए पार्टी व पार्टी के कार्यकर्ता कृत संकल्पित है।
इस मौके पर महामंत्री नरेश नायक, श्याम सुन्दर चौधरी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजवी, हनुमान सिंह चावड़ा, दीपक पारीक, मंत्री संगीलाल गहलोत, महेश व्यास, भारती अरोड़ा, अनुदेवी सुथार, चन्द्र मोहन जोशी, राजाराम सीगड़, नरपत सिंह, सुनील गोदारा समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm