गर्मी पर आस्था भारी: श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने के लिए उमड़ रहे है श्रद्धालु
बीकानेर अबतक. 28 मई
बीकानेर। बीकानेर के सुदर्शना नगर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के लिए उमड़ रहे श्रद्धालुओं की आस्था इस प्रचण्ड गर्मी पर भारी पड़ रही है। श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भागवताचार्य पंडित श्रीकांत व्यास ने कहा कि कि मनुष्य ने चाहे कितने भी घोर पाप क्यों न किये हों परन्तु जिसने नारायण का नाम जप लिया उसका काल्यण हो जाता है। नृसिंहावतार और भक्त प्रह्लाद की नारायण के प्रति अटूट विश्वास युक्त भक्ति पर विस्तार से जानकारी दी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm