बीकानेर में जेब कतरे सक्रिय: दो जनों की जेबें कटी, हजारों पार
बीकानेर अबतक. 28 मई
बीकानेर। बीकानेर जिले में जेब कतरे सक्रिय हो गए है। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। दो ऐसे मामलें सामने आए है। जिनकी जेब से हजारों रुपये पार हो गए।
गजनेर पुलिस थानान्तर्गत रणधीसर गांव निवासी अमीर खां ने इस आशय की रिपोर्ट बीछवाल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह किसी काम से बीकानेर आया हुआ था। बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित निरोज होटल के सामने अज्ञात ने उसकी जेब से 50 हजार रुपये पार कर लिए।
इसी प्रकार से नोखा सामुदायिक चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचे पिथरासर गांव निवासी हेमाराम की जेब से अज्ञात ने साढ़े सैंतीस हजार रुपये पार कर लिए।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm