
बीकानेर। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इसके कारण जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3, 4 और 5 पर गर्डर लॉचिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण बीकानेर मंडल की गाड़ी प्रयागराज- लालगढ़ भी प्रभावित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की कई गाडिय़ांं प्रभावित होगी। मुम्बई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस 20 दिसंबर को दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं जयपुर-मुम्बई सेंट्रल 21 दिसंबर को जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह उदयपुर सिटी-जयपुर और जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस जयपुर-कनकपुरा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस 20 दिसंबर को प्रयागराज से रवाना होगी। यह गाड़ी बांदीकुई-जयपुर स्टेशनों के मध्य 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।