Brother broke brother's legs, one seriously injured

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में भाई ने भाई की टांगें तोड़ दी। मामला गंगाशहर की चौपड़ा बाड़ी का है। जहां दो दिन पहले घर के आगे फोन पर बात कर रहे 35 वर्षीय बाबूलाल सोनी को उसके भाई ने लाठी से बुरी तरह पीटा। बाबूलाल पीबीएम में भर्ती हैं। चिकित्सकों के अनुसार उसके दोनों पैरों में काफी चोटें व फ्रेक्चर आए हैं। दोनों पैरों का ऑपरेशन होगा। घायल बाबूलाल की पत्नी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। गंगाशहर पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवादिया ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से मेरे पति पर लाठियों व सरियों से वार किए। पति की चीखें सुनकर वह घर से बाहर आई तो उसके साथ भी मारपीट की।