Rewari-Bikaner train service partially canceled due to maintenance work

बीकानेर। घर से मार्कशीट लेने के लिए निकले नवयुवक की ट्रेन से कटने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र के बामनवाली के पास की है। जहां पर 18 वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र जीवाराम का ट्रेन से कटा हुआ शव मिला है। इस सम्बंध में मृतक के चाचा लिखमाराम मेघवाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भतीजा घर से 4 दिसम्बर को मार्कशीट लाने का बोलकर कर निकला था। जिसका शव 6 दिसम्बर को ट्रेन से कटा हुआ मिला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।