बीकानेर। टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में सेक्टर पाच सी के रहने वाले राघव सोनी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 5 सैक्टर जेएनवीसी में 29 नवम्बर से 31 नवम्बर के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे टेलीग्राम के एक गुरप में जोड़ा। जिसमें एक लिंक आया और बताया गया कि लाइक करने के 40 रूपए मिलेंगे। प्रार्थी ने बताया कि जिसके बाद आगे से आगे टारगेट मिलते रहें। प्रार्थी ने बताया कि जिसके बाद उसे पैसे नहीं मिले और ऑनलाइन फ्रॉड कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।