बीकानेर। पूर्व राजपरिवार संपत्ति विवाद को लेकर मौका कमिश्नर मंगलवार दोपहर फिर से कोर्ट के आदेश पर लालगढ़ पैलेस स्थित राजमाता के निवास शिव विलास गए, लेकिन वहां अधिकांश कमरों पर ताले होने के कारण सभी संपत्तियों की सूचियां नहीं बनाई जा सकी। विधायक सिद्धि कुमारी घर पर ही थीं, लेकिन बीमार होने के कारण बाहर नहीं आ सकीं। इससे पूर्व मौका कमिश्नर को प्रवेश नहीं देने पर कोर्ट ने सिद्धि कुमारी और उनके गार्ड को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूर्व राजपरिवार संपत्ति विवाद को लेकर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई थी। मौका कमिश्नर एडवोकेट त्रिलोचन शर्मा ने अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश की। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को शिव विलास गए थे, लेकिन गेटमैन गार्ड अविनाश व्यास ने मोबाइल पर किसी से बात की और गेट बंद करके ताला लगा दिया। उसने बताया कि सिद्धि कुमारी और उनके अधिवक्ता मौजूद नहीं हैं। इस पर सिद्धि कुमारी के वकील त्रिभुवन शंकर भोजक ने कहा कि मौका कमिश्नर मुकदमा संख्या में नामजद आरोपी गोविंद सिंह और हनुवंत सिंह के साथ गए है।