बीकानेर। अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के डूंगर कॉलेज के सामने 2 दिसम्बर की सुबह की है। इस सम्बंध में श्रीरामसर निवासी भंवरलाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा पुरूषोतम आचार्य बाइक से एमएन इंस्ट्रीट्यूट जा रहा था। जैसे ही डूंगर कॉलेज के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसके बेटे को चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।