Rewari-Bikaner train service partially canceled due to maintenance work

बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 07.12.24 से 14.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 08.12.24 से 15.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से दिनांक 07.12.24 से 14.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं तिरूपति से दिनांक 09.12.24 से 16.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साथ ही यह रेलसेवा मार्ग में औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से दिनांक 01.12.24 से 15.12.24 तक (03 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से दिनांक 02.12.24 से 16.12.24 तक (03 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।