बीकानेर। राजगढ़ थाना पुलिस ने गैंगस्टरों को फॉलो करने वाले तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के चलते 11 युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। बुधवार शाम तीन बजे दी जानकारी में थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझडिया ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान गैंगस्टरों को फॉलो करने वाले आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान स्थानीय अधिकारियों के सुपरविजन में चार अलग- अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्र में अपराधियों के घर व संभावित ठिकानों पर दबिश देकर बुधवार को 11 युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई के अंतर्गत राहुल, तौफीक पठान, समीर, जहीर खान, मोहम्मद सफीक, दीपेंद्र, अल्ताफ, कैलाश, रुस्तम और रहमान को हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ 107 बीएनसस के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।