बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में जान बचाने भागे युवक के पीछे सरियों से वार करने और कार में तोडफ़ोड़ करने की खबर सामने आयी है। घटना 24 नवम्बर की है। इस सम्बंध में अमरसिंहपुरा के रहने वाले करण कागड़ा ने सदर थाने में परिवाद दिया है। प्रार्थी ने बताया कि 24 नवम्बर को अपनी गली में बैठा था। तभी कुछ लोग उसके पास आए और कहा की नशे के लिए रुपये दे। जब करण ने रुपये देने से मन किया तो आरोपित उससे मारपीट करने लगे। प्रार्थी ने बताया कि वह जान बचाकर अपने दोस्त लक्की के घर की तरफ भागा। इसी दौरान पीछे से आ रहे युवकों के हाथा में लाठी, सरिये थे। आरोपित ने लक्की के घर के आगे कार पार वार किए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने कार के आगे के शीशे को फोड़ दिया और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। जिसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस प्रार्थी के दिए गए परिवाद पर जांच कर रही है।