Blocked the road, beat him with punches and threw his mobile phone on the road.

बीकानेर। थाप-मुक्कों से मारपीट कर मोबाइल तोडने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में भादाणी बास पलाना के रहने वाले प्रेमरतन जाट ने नवल कड़वासरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बस स्टैंड पलाना 23 नवम्बरी शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। जिसके बाद आरोपित ने उसका मोबाइल जेब से निकाला और सडक़ पर फेंककर तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।