बीकानेर। बुलेट पर सवार तीन युवकों पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में रमण ङ्क्षसह पुत्र लाल सिंह, आसिफ, पुखराज पुत्र बिरालदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 13 नवम्बर की शाम को रामपुरा बस्ती की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित एक बुलेट पर सवार थे। आरजे-13 नम्बर की गाड़ी पर सवार तीनों युवकों ने रोड़ पर जा रही छात्राओं के साथ अभद्रता की और उनके चेहरे पर हाथ लगाते हुए छेड़छाड़ की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई रेणुबाला को जांच दी है।