Water tank broke due to overflowing, water in the area

बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में देर रात जल भंडारण के लिए बनाई गई डिग्गी क्षतिग्रस्त होने से आसपास के क्षेत्र में पानी ही पानी हो गया। जानकारी के अनुसार दन्तोर के बीएलडी नहर के पास पेयजल स्टोरेज के लिए बनी डिग्गी ऑवर फ्लो होकर पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते डिग्गी के आसपास के क्षेत्र में पानी ही पानी हो गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार इसी डिग्गी के जरिए दंतोर मंडी में पेयजल सप्लाई की जाती थी आज डिग्गी के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बाधित हो सकती है।