The Tavera car went out of control and overturned and hit a tree, three people were injured.

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन जने घायल हो गये। यह हादसा जेतासर के निकट स्टेट हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट की है। जहां टवेरा अनियंत्रित होकर एक बोर्ड से टकरा कर एक कीकर के पेड़ से टकराते हुए पलट गई। कार सवार तीन लोगों को चोटें आयी है।