कार व ट्रेक्टर की टक्कर में एक युवक घायल, पीबीएम रैफर

बीकानेर। शादी में लडक़ी की विदाई रोकने बदमाशों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला में शादी में लडक़ी की विदाई रोकने पहुंचे बदमाशों ने जमकर गुंडागर्दी की। इस दौरान पत्थर फेंके और टैंट भी उखाड़ दिए। बीच-बचाव में आए परिजनों के साथ भी मारपीट की। बदमाशों ने वर वधू पक्ष के दोनों घरों पर हमला किया। बताया जा रहा है की पूर्व में भी पुलिस थाना में दी रिपोर्ट के बाद भी सुरक्षा नहीं मिली। गांव के मौजीज लोगों की सुरक्षा में लडक़ी की विदाई हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल 6 लोगों को हिरासत में लिया है।