
बीकानेर। बीकानेर जिले में नशे की प्रवृति को रोकने और आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्ती के साथ फिक्स पिकेट्स, सायंकालीन और रात्रिकालीन गश्त की व्यवस्था की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल शहर में गश्त पर रहेंगी। देर रात तक चाय की दुकानों, डेयरी बूथ पर हो रही बेवजह भीड़ आदि को रोका जाएगा। पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वे गश्त में किसी भी तरह की कोताही न बरतें। पुलिस ने बीकानेर शहर में प्रवेश करने वाले पांच रास्तों पर नाके लगाकर चेकिंग की स्थाई व्यवस्था कर दी गई है। शहर में नजर रखने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 29 फिक्स पिकेट्स लगाए गए हैं। इसके लिए 29 फिक्स पिकेट्स बना दी गई है। शाम को 6 से रात 10 बजे तक सायंकालीन गश्त शुरू की गई है जिसमें पुलिस थानों के एसएचओ खुद अपने-अपने इलाकों में पैदल गश्त करेंगे।
पुलिस द्वारा थानास्तर पर फिक्स पैकेट्स होंगे। जिनमें कोटगेट क्षेत्र में रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 5 चौराहा, गोगागेट, शार्दुलसिंह सर्किल, फड़बाजार, रानीबाजार चौराहा। कोतवाली क्षेत्र में जेल रोड, बीकाजी की टेकरी, बड़ा बाजार, मोहता चौक। नयाशहर क्षेत्र में कोठारी अस्पताल, परशुराम द्वार, करमीसर तिराहा पर फिक्स पैकेट्स होंगे।
वहीं मुक्ताप्रसाद नगर- तनेजा स्टोर, पंडित धर्मकांटा के सामने, रामपुरा बस्ती मेन बाजार।
सदर- जूनागढ़ के सामने, भुट्टों के बास वाली गली महिला हॉस्टल के पीछे केके रेस्टोरेंट।
जेएनवीसी- सोफिया स्कूल तिराहा, नागणेचीजी मंदिर, मूर्ति सर्किल, गौतम सर्किल।
गंगाशहर- गंगाशहर मेन बाजार, पुराना बस स्टैंड, राजकीय करणानी बाउमावि, कोचर सर्किल।
बीछवाल-लालगढ़ रेलवे स्टेशन, इन्द्रा कॉलोनी, गांधी कॉलोनी।