56 year old man committed suicide by hanging himself

बीकानेर। जिले के कालू थाना क्षेत्र में 56 वर्षीय व्यक्ति के फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जहां पर 56 वर्षीय मनीराम पुत्र मानाराम खाती ने सुसाइड़ कर लिया। इस सम्बंध में चुन्नीलाल खाती ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता व छोटा भाई खेत में मोठ निकलवाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान कई देर तक जब पिता नहीं दिखे तो आसपास पता किया। इस दौरान मनीराम खेत में फांसी से लटके हुए मिले। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।