बीकानेर। रानी बाजार स्थित पंचमुखा हनुमान जी मंदिर में पंचमुखी सेवा समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा महोत्सव 16 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। समिति के अजय साँखला ने जानकारी दी कि इस बार महोत्सव का शुभारंभ शाम 7 बजे होगा। समिति के अन्य सदस्यों अशोक गहलोत और विकास गहलोत ने बताया कि महोत्सव के दौरान भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बीकानेर के प्रख्यात गायक दिलीप गवैया और नवदीप बीकानेरी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही संजीव झांकियों में मनोज रिया एंड पार्टी, दिल्ली की विशेष भागीदारी रहेगी, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी। भक्ति संध्या के अवसर पर विभिन्न भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले भामाशाहों में महावीर रांका, दीपक पारिक, डॉ. एल. सी. बैद, जीत सर, डॉ. धनपत डागा, डॉ. सुपर्णा मेहता, नोरतन शर्मा, नरेश विजयवर्गीय, मनीष जी, झँवर टाक, भगाराम जी, हरिकृष्ण जी, सुखदेव चायल, डी. पी. पचीसियाँ, मनीष सुथार, चम्पालाल जी, डॉ. विकास पारिक, दिलीप पुरी, दासूराम साँखला, मनोहर गहलोत और दिलीप चलवा शामिल होंगे। समिति के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य भक्तों के बीच सद्भावना और आध्यात्मिकता का प्रसार करना है। श्रद्धालुओं को इस अवसर पर आने के लिए आमंत्रित किया गया है, ताकि वे भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें।