बीकानेर। डेंगू की आई रिपोर्ट में 42 नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इन्हें मिलाकर इस साल अब तक जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 505 हो गई है। शहर की 12 कॉलोनियां डेंगू हाई रिस्क जोन घोषित कर दी गई हैं। जनवरी से अब तक शहरी क्षेत्र में डेंगू के 182 से अधिक केस पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं। अब तक जिले से बाहर के चार रोगियों की मौत हुई है। सीएमएचओ ने जिलेभर में 832 स्वास्थ्य दल तैनात कर रखे हैं। पूरा महकमा इन दिनों एंटी लार्वा एक्टिविटी कर रहा है। उसके बाद भी रोज डेंगू के मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। पीबीएम हॉस्पिटल के मेडिसिन आउटडोर वायरल बुखार और डेंगू रोगियों से भरा हुआ है। रोज 800 से 1000 मरीज आ रहे हैं। इनमें से 50 से 70 मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। डेंगू पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 520 से अधिक हो चुका है। आए दिन कभी 20 तो कभी 43 रोगी पॉजिटिव आ रहे हैं। मेडिसिन के वार्ड फुल होने पर एमसीएच में डेंगू रोगियों को भर्ती किया जाने लगा हैं। वहां भी 50 बेड फुल हो गए हैं।