बीकानेर: बड़े भाई की मृत्यु के 12 वें दिन छोटे भाई की गर्दन मरोड़ कर हत्या
बीकानेर अबतक. 31 जुलाई
बीकानेर। 18 जुलाई को पन्ने सिंह के बड़े बेटे की नहर में डूबने से हुई मौत से परिवार अभी तक पूरी तरह से उभर भी नहीं पाया था कि उसके 12 वें दिन पन्ने सिंह के एक और छोटे बेटे की गर्दन मरोडक़र हत्या कर दी गई। इससे पन्ने सिंह के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने इस मामले में चार जनों को डिटेन किया है। बता दें कि दो दिन पहले जामसर पुलिस थाना क्षेत्र के कालासर गांव में आपसी रंजिश व विवाद के चलते हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। आरोपी व मृतक आपस में चाचा-ताऊ व भाई बताए जा रहे है। इसको लेकर परिजनों में खासा आक्रोश है और परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना व प्रदर्शन किया था।
इस आशय की रिपोर्ट कालासर निवासी किशन सिंह पुत्र पन्ने सिंह राजपूत ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में े उम्मेदसिंह, योगेन्द्र सिंह, शंकरसिंह, गोविंद सिंह, प्रभुसिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया कि 29 जुलाई की रात करीब नौ-दस बजे आरोपी कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आए। घर की बाखळ के फलसे को तोड़ते हुए गाड़ी को चौकी पर चढ़ा दिया। भाई गणेशसिंह को दबोच लिया और मारपीट करने लगे। गणेश सिंह आरोपियों से बचकर घर के कमरे में भाग गया और दरवाजा बंद कर लिया। आरोपियों ने कमरे का दरवाजा तोडक़र गणेश सिंह को बाहर निकाला और बेरहमी से मारा-पीटा। इसी दौरान आरोपियों ने गणेश की गर्दन पकड़ कर मरोड़ दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि परिवादी किशन सिंह के बड़े भाई अमान सिंह की 18 जुलाई को मृत्यु हो गई थी। 29 जुलाई को 12वें की रस्म के बाद परिवादी, उसके पिता पन्ने सिंह, माता, बहन प्रेम कंवर, बहनोई नत्थूसिंह व उसका भानजा गिरधारी सिंह एवं भाभी शांति कंवर व संजू कंवर घर पर थे। बताते हैं कि शोक तोडऩे के लिए शाम को परिवार के लोगों ने शराब पी। तभी गणेश सिंह का आरोपियों से विवाद हो गया। आरोपियों ने कहा कि अमान सिंह की मौत के बारे में तू ज्यादा ही खोजबीन कर रहा है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm