बीकानेर: राहगीर के हाथ से मोबाइल छीन फरार हुए बाइक सवार बदमाश
बीकानेर अबतक. 31 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में छीना झपटी के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में सूरसागर के पास फिर बाइक पर सवार होकर आए बदमाश एक राहगीर के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस आशय की रिपोर्ट नत्थूदान चारण पुत्र आसूदान ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार सवेरे छह बजे वह सूरसागर के निकट माताजी मंदिर के पास मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इन्होंने अपना चेहरा छिपा रखा था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि पहले भी इसी स्थान पर कई लोगों के हाथों से मोबाइल छीनने की वारदातें हो चुकी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm