
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर के इन दो विधायकों की मांगें मानी
बीकानेर अबतक. 30 जुलाई
बीकानेर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की। विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पूगल में ऊर्जा विभाग का नया सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की घोषणा की। इससे पूगल क्षेत्र के हजारों विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। सहायक अभियंता कार्यालय स्तर के कार्यों के लिए उपभोक्ताओं को कहीं जाना नहीं पड़ेगा। डॉ. मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अनूपगढ़ शाखा प्रणाली (खाजूवाला) के शेष क्षतिग्रस्त खालों के लिए 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। यह क्षेत्र के लिए अंतिम छोर तक बैठे काश्तकारों के फायदेमंद साबित होगा।
दूसरी ओर बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास की मांग पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर पश्चिम को एक और सौगात दी। विधायक व्यास ने बताया कि बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों के सुदृढ़ीकरण के लिए 8 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने गत दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान इसके लिए आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि राज्य के इस वर्ष के बजट में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच-पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। लेकिन बीकानेर की सडक़ों की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त राशि की जरूरत थी। इसके मध्यनजर मुख्यमंत्री से विधायक ने इस संबंध में मांग रखी। विधायक व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान सडक़ सुदृढ़ीकरण के लिए रखा। इसमें बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इन सडक़ों के प्रस्ताव तैयार करते हुए राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm