
बीकानेर: घर की दीवार ढही, पिता-पुत्र समेत दोहिती की मौत
बीकानेर अबतक. 30 जुलाई
बीकानेर। घर की दीवार ढहने से पिता-पुत्र समेत दोहिती की मौत हो गई। दरअसल, मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के चक 01 एमडीडब्ल्यू का है। जहां बीती शाम को यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार एक एमडी डब्ल्यू लूण खां 45 वाली पुली में शरीफ पुत्र सादक खां का मकान है। दो दिन पहले क्षेत्र में बारिश हुई थी, जिससे दीवारों में सीलन आ रखी थी। सोमवार शाम को शरीफ, उसका दस वर्षीय बेटा निदान व आठ वर्षीय दोहिती शमशाद दीवार के पास बैठे थे। तभी अचानक से दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे तीनों दीवार के मलबे में दब गए। आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें मलबे से निकाल कर रावला सीएचसी पहुंचाया, जहां निदान व शमशाद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल शरीफ को प्राथमिक उपचार करने के बाद पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर पिता ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm