…आज फिर बीकाणा में बारिश का इरादा है…उमस बरकरार, आसमां में छाए बदरा
बीकानेर अबतक. 27 जुलाई
बीकानेर। यूं तो सावन का महिना है, बरसात कभी भी और किसी समय आ सकती है। जिसे सावन के लौर भी कहते है, किंतु बरकरार उमस व आसमां में बादळवाही के चलते आज फिर बीकाणा में बादलों का भिगोने का इरादा है। बता दें कि कल भी दिनभर उमस रही, बरसात की कहीं भी संभावना तक नहीं थी, किंतु शाम होते-होते आसमां में उमड़-घुमड़ कर आए बदरा रात होते-होते बीकानेर को भिगो गए। हालांकि बरसात इतनी भी तेज नहीं थी, किंतु बरसात व उसके बाद चली ठंडी हवा से लोगों को उमस वाली गर्मी से काफी हद तक राहत मिली थी।
कल देर शाम हुई बरसात के बावजूद बीकाणा में उमस इतनी अधिक है कि पसीने की धार थमने का नाम नहीं ले रही है। वातावरण में पचास फीसदी आद्र्रता बनीं हुई है तथा रह-रहकर आसमां में बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी है। बीकानेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि कल 41 डिग्री के आसपास था। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है, किंतु उमस वाली गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की मानें तो आज फिर बदरा बीकानेर को भिगो सकते है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm