बीकानेर: पुलिस थाने से महज कुछ दूर युवक पर बदमाशों ने चाकू से बोला हमला
बीकानेर अबतक. 27 जुलाई
बीकानेर। बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि मानों उन्हें खाकी से किसी प्रकार का कोई डर नहीं रह गया है। पुलिस थाने से महज कुछ दूर पर एक युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते युवक पर हमला बोला था।
दरअसल, मामला खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां यह वारदात हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीवान भोपा नामक युवक अपने किसी काम से पुलिस थाने के नजदीक स्थित मीणा मार्केट पहुंचा। जहां अचानक आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने भोपा की पीठ व बाजू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। आसपास लोगों ने युवक को बदमाशों से चंगुल से छुड़ाकर उसको खाजूवाला की अस्पताल पहुंचाया। भोपा की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर इसकी सूचना मिलने के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm