

बीकानेर: छोटे ने लव मैरिज की तो बड़े भाई के साथ मारपीट, पेशाब पिलाया, निर्वस्त्र कर घुमाया
बीकानेर अबतक. 20 जुलाई
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा लव मैरिज करने पर सजा उसके बड़े भाई को भुगतनी पड़ी। लव मैरिज से नाराज हुए युवती के भाइयों ने युवक के बड़े भाई को अमानवीय रूप से टॉर्चर किया। उसके साथ मारपीट की तथा पेशाब पिलाया तथा निर्वस्त्र कर उसको घुमाया। दरअसल, मामला श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का है। जहां इस प्रकार की अमानवीयता सामने आई है। पीडि़त ने दो नामजद तथा अन्य के खिलाफ इस आशय की रिपोर्ट दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सरदारशहर के रामबास निवासी शीशपाल जाट ने इसी मोहल्ले के चान्दरतन स्वामी, मुकेश स्वामी व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह मांगूसिंह को हिसाब के रूपए लौटाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ आया था। जहां शुक्रवार को झंवर बस स्टैण्ड पर उसका इंतजार कर रहा था। दोपहर को तकरीबन दो-ढाई बजे गाडिय़ां वहां आकर रूकी। आरोप है कि गाड़ी में से चार-पांच जने उतरे और उसको जबरन गाड़ी में डाल ले गए। आरोप है कि गाड़ी में दोनों नामजद आरोपियों ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया तथा शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी। दोनों आरोपितों की बहन ने उसके भाई के साथ लव मैरिज की हुई थी। इससे नाराज आरोपियों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने कहा कि तेरे भाई की उनकी बहन से लव मैरिज करने की हिम्मत कैसे हुई कहते हुए मां-बहन को उठा ले जाने की धमकी दी। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े उतार दिए। नग्न अवस्था में उसको जबरन शराब व पेशाब पिलाया। आरोपियों ने उससे 16 हजार रुपये भी छीन लिए तथा अधमरी हालत में उसको झंवर बस स्टैण्ड के नजदीक फेंककर फरार हो गए। जहां से बदहवास स्थित में लोगों ने उसको पुलिस थाने पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm