बीकानेर: नेत्र ज्योति कलश अभियान में 189 बच्चों की नेत्र जांच, 25 बच्चों में नेत्र दोष
बीकानेर अबतक. 20 जुलाई 


बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा एवं नानेश नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में शहरी इलाके में डागा चौक स्थित एलिस्कियर इंटरनेशनल स्कूल में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। संयोजक बंटी दवे ने बताया कि क्लब अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दकी, नेत्र चिकित्सक डॉ. अनंत शर्मा एवं स्कूल मैनेजर शिवकुमार बिस्सा के नेतृत्व में पांचवी तक के 189 स्कूली बालक बालिकाओं की नेत्र जांच की गई, जिसमें विशेष रूप से बच्चों के रेटीना की जांच की गई, जिसमें मुख्यत 25 बच्चों की रेटीना में संक्रमण व सिकुडऩ पाई गई जिससे आने वाले समय में बच्चों को अधिक नेत्र दोष होने की संभावना है।


डा. अनंत शर्मा ने बच्चो में आई नई प्रकार की बीमारी के बारे बताते हुए कहा कि बच्चो में मोबाइल, टीवी व अन्य एलिट्रिक गेजेट्स के अधिकाधिक उपयोग से नेत्र ज्योति कम होने के साथ साथ इनके रेटीना कमजोर होकर सिकुड़ जाते हैं, जिसे छोटे बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों या डॉक्टर्स को नहीं बता पाते हैं। इसी प्रकार की बीमारी को समझने के लिए रोटरी मरुधरा द्वारा रिफ्लेटोमीटर मशीन द्वारा बच्चों के रेटीना की जांच की जाती है एवं ग्रसित बच्चों के अभिभावकों को सूचित भी किया जाता हैं एवं जिन बच्चों के अभिभावक इलाज करवाने में सक्षम नहीं होते उनका इलाज रोटरी मरुधरा द्वारा करवाया जाता है। स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी आचार्य, डायरेक्टर शैलेश तिवारी, मैनेजर शिव कुमार बिस्सा, शिक्षिकाओं में अर्चना दवे, ज्योति, अनु मेम, दिव्या, विनीता मेम, जयश्री मैडम, रोटरी पूर्व अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी, आशीष कोठारी, नवरतन रंगा, अल्ताफ हुसैन इत्यादि मौजूद थे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm