बीकानेर के इस खुला बंदी शिविर में मारपीट, मौके से फरार हुआ बंदी
बीकानेर अबतक. 19 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के नापासर थानान्तर्गत खुला बंदी शिविर में मारपीट व बंदी के फरार हो जाने की खबर सामने आई है। इस आशय की रिपोर्ट बेलासर खुला बंदी शिविर प्रभारी सत्येंन्द्र कटवा ने नापासर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक नापासर बंदी शिविर में बंदी रमेश ने अपने साथी बंदी के सिर पर लाठी से वार किया तथा शिविर से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm