बीकानेर: लालेश्वर महादेव मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कल
बीकानेर अबतक. 20 जुलाई
बीकानेर। शिवबाड़ी स्थित शिव मठ में स्वामी विमर्शानन्द गिरी महाराज के सानिध्य में कल यानी रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सवेरे सात बजे ब्रह्मलीन स्वामी संवित् सोमगिरि महाराज के समाधि मन्दिर में पूजन-अर्चन होगा। प्रात: 8:30 बजे गुरु मण्डल में पूजन-अभिषेक, अर्चना तथा शास्त्र-पाठ होगा। प्रात: 10:00 बजे स्वामी विमर्शानंदगिरि महाराज द्वारा प्रवचन होगा तथा प्रात: 10:30 बजे सामूहिक श्री-गुरु-पूजन का कार्यक्रम होगा। महाराज ने बताया कि महोत्सव में सभी अद्वैत आचार्यों का गुरु-मण्डल में आह्वान करके श्री-गुरु-पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी सुबोधगिरि महाराज, स्वामी राजेश्वरगिरि महाराज, महेश्वर से स्वामी समानंदगिरि महाराज, बैंगलुरु से स्वामी सुधीरानंदगिरि महाराज तथा हरिद्वार से स्वामी सदा शिवानंदगिरि महाराज की भी सहभागिता रहेगी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm