बीकानेर में अभी-अभी हादसा: दो कारे आपस में भिड़ पलटी, एक युवक युवक घायल
बीकानेर अबतक. 18 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में अभी-अभी सडक़ हादसा हुआ है। जहां दो कारें आपस में भिड़ पलट गई। हादसे में एक जना घायल हो गया। उसको अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि कारें क्षतिग्रस्त हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओवरब्रिज के नजदीक पेट्रोल पम्प के सामने दो कारें आपस में भिड़ी है। भिड़त होने के बाद इनमें से एक कार पलट गई। जिससे एक जना घायल हो गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm