बीकाणा में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बरसात
बीकानेर अबतक. 18 जुलाई
बीकानेर। बीकाणा में अगले कुछ घंटों में बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने बीकानेर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि पूर्व में जारी सूची में बीकानेर का नाम नहीं था, किंतु अभी-अभी मौसम विभाग की ओर से जारी किए अलर्ट में बीकानेर में अगले दो-तीन घंटों में बरसात होने की चेतावनी दी है। हालांकि मौसम विभाग ने बीकानेर में कहीं न कहीं अगले दो-तीन घंटों में बरसात होने की संभावना जताई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm