बीकानेर: गाड़ी लूटने की नियत से किराए पर ले गए, मालिक की हत्या कर शव को रोही में फेंका
बीकानेर अबतक. 18 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के बज्जू कस्बे से कुछ लोग बोलेरो गाड़ी को किराए पर लेकर गए और बीच रास्ते में गाड़ी चालक की हत्या कर शव को रोही में फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवाराम पुत्र करणाराम खिलेरी थाने पहुंचा। उसने बताया कि उसके पिता करणाराम (45) पुत्र सीताराम खिलेरी गाड़ी चलाते हैं। मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे खाजूवाला बस स्टैंड से कुछ अज्ञात युवाओं ने उन्हें बीकमपुर छोडऩे का बोला। इस पर उसके पिता बोलेरो गाड़ी लेकर रवाना हो गए। इसके बाद ना उनका मोबाइल लग रहा है और ना कोई संपर्क हो पा रहा है। इस पर बज्जू पुलिस ने करणाराम के मोबाइल नंबर लिए, तो मोबाइल बंद बताया और जांच शुरू की। पुलिस जांच शुरू करते ही सूचना मिली कि बज्जू से करीब 30 किलोमीटर दूर भड़ल गांव से आगे रोही में सडक़ से 25 मीटर दूर एक शव मिला है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा और परिजनों से शिनाख्त करवाई, तो शव करणाराम पुत्र सीताराम खिलेरी का पाया गया।
पुलिस के अनुसार आशंका है कि अज्ञात युवक बज्जू से गाड़ी किराए पर लेकर बीक़मपुर के लिए निकले और बीच रास्ते में भड़ल के पास पहले से ही गाड़ी लूटने की योजना बना चुके युवकों ने करणाराम के सिर पर चोट मारी। इसके बाद करणाराम के हाथ,पैर बांधकर व मुंह में भी ठूंस दिया और रोही में फेंक दिया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm