काम की खबर: इंदिरा गांधी नहर का वरीयताक्रम जारी, इस बार तीन में से मिलेगा दो बारी पानी
बीकानेर अबतक. 16 जुलाई
बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की खरीफ फसल 2024 के दौरान 16 जुलाई सांय 6 बजे से दिनांक 11 अगस्त प्रात: 6 बजे तक नहरों को 3 में से 1 समूह में चलाने हेतु अनिवार्य आवश्यकता समूहों का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।
सिंचित क्षेत्र विकास के आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार ग्रुपों का वरीयता समूह 16 जुलाई सांय 6 बजे से 25 जुलाई प्रात: 6 बजे तक ग, क, ख रहेगा। इसी प्रकार 25 जुलाई प्रात: 6 बजे से 2 अगस्त सांय 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता समूह ख, ग, क रहेगा। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त सांय 6 बजे से 11 अगस्त प्रात: 6 बजे तक ग्रुपों का वरीयता क, ख, ग रहेगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm