बीकानेर में इस इलाके में सडक़ किनारे मिला अचेत व्यक्ति, परिजनों की तलाश
बीकानेर अबतक. 16 जुलाई
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थानान्तर्गत सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में एक व्यक्ति सडक़ किनारे अचेत अवस्था में मिला है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत व्यक्ति को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। हाल फिलहाल अचेत व्यक्ति के परिजनों की तलाश की जा रही है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm