बीकानेर: दबंगों ने मचाया उत्पात, गौशाला में घुसकर की मारपीट, लाखों का सामान व गायों पर जमाया कब्जा
बीकानेर अबतक. 11 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में कल्याणसर पुराना गांव में दबंगों की दबंगाई सामने आई है। जहां दबंगों ने जीएसएस व गौशाला में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। यही नहीं धारदार हथियारों से मारपीट करने तथा गौशाला में लाखों के सामान व गायों पर कब्जा करने की बात भी सामने आ रही है। 22 नामजद लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, गांव के निकट स्थित श्रीवीर तेजा गौशाला समिति के सचिव मामराज जाट पुत्र बीरबल जाट ने थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला 09 जुलाई की मध्यरात्रि का बताया जा रहा है। आरोप लगाया है कि आरोपी रात को ट्रैक्टरों में भरकर हथियारों से लैस होकर जीएसएस पहुंचे। जहां संविदा पर काम कर रहे कार्मिक रामचन्द्र को लाइट बन्द करने के लिए कहा। इस पर रामचन्द्र ने फीडर चालू होने की बत कहते हुए कहा कि कृषि नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। इस पर आरोपियों ने उसको चारपाई से नीचे गिरा दिया तथा उसके साथ मारपीट की। गालीगलौच निकाते हुए आरोपियों ने उसको जान से मार देने की बात कहीं। कालूराम जाट ने मौके पर पहुंचकर बीचबचाव किया। उसके बाद आरोपी गौशाला पहुंचे। जहां गौशाला अध्यक्ष भगवानाराम जाट पुत्र मोटाराम जाट, कोषाध्यक्ष तारुराम जाट पुत्र रामूराम जाट गौशाला प्रबन्धन पर उस वक्त चर्चा कर रहे थे। आरोप है कि गौशाला में घुसकर आरोपियों ने गौशाला की बाउंड्री के लिए लगी तारबन्दी व पट्टियों को उखाड़ दिया। इसका जब गौशाला प्रबन्धकों ने उलाहना दिया तो आरोपी उन पर टूट पड़े तथा उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने गौशाला में गोसेवक रामूराम जाट पुत्र भैराराम के साथ मारपीट करते हुए उसके दोनों हाथ तोड़ डाले। शोर सुनकर मौके पर रोहिताश पुत्र नौरंगलाल सुथार आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोप लगाया कि आरोपी गौशाला की तार, पट्टियां, डेढ़ लाख रुपयों की खळ-चूरी, टब आदि ट्रैक्टर में डालकर अपने साथ ले गए। आरोप लगाया कि गौशाला के ट्रैक्टर को तोड़ दिया तथा गौशाला की 60 से अधिक दुधारू गायों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मूलाराम पुत्र रुपाराम, किशनाराम पुत्र फरसाराम, मामराज उर्फ मोडूराम पुत्र सुरजाराम, रतनाराम पुत्र खेताराम, रत्तीराम पुत्र प्रभुराम, उम्मेदाराम पुत्र रुपाराम, मांगीलाल पुत्र लिच्छमणराम, तोलाराम पुत्र रेवंतराम, कानाराम पुत्र फरसाराम, गिरधारी पुत्र सुरजाराम, चन्दाराम पुत्र सुरजाराम, इमरताराम पुत्र पोमाराम, संतोष पुत्र मूलाराम, गोमदराम पुत्र उम्मेदाराम, दानाराम पुत्र खेताराम, आसूराम, हड़मानराम, बीरबल, महीराम, मोहनलाल, सीताराम, श्रवण जाट समेत अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm