बीकानेर में फिर पानी के टंकी पर चढ़े एनएसयूआई के कार्यकर्ता
बीकानेर अबतक. 11 जुलाई
बीकानेर। पानी की टंकी पर चढऩे पर पिछले दिनों प्रदर्शन करने पर पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारी को मोटा-तगड़ा नोटिस थमाने के बावजूद लोग इससे सबक नहीं ले रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार अलसुबह एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढक़र प्रदर्शन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रसंघ का चुनाव करवाने की मांग को लेकर गुरुवार अलसुबह तकरीबन तीन बजे एनएसयूआई के कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तकरीबन चार घंटे की समझाइश करने के बाद ये टंकी से नीचे उतरे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm