बीकानेर में इस भाजपा नेता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला
बीकानेर अबतक. 10 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में भाजपा नेता पर धारदार हथियार से हमला होने की खबर सामने आ रही है। इस आशय की रिपोर्ट खुद भाजपा नेता ने नयाशहर पुलिस को दी है। रिपोर्ट में भाजपा के किसान मोर्चा के शहर अध्यक्ष चन्द्रमोहन जोशी ने बताया कि मंगलवार शाम को वह अपने घर जा रहा था। नयाशहर पुलिस थाने से थोड़ा आगे ईदगाह के नजदीक आरोपी अमित सारस्वत नामक युवक ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। जिससे वह गाड़ी से नीचे गिर गया। वह पूरी तरह से संभल पाता आरोप है कि इससे पहले ही आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। उसने अपना हाथ आगे किया। जिसके कारण उनके हाथ पर चोटें आई है। आरोप है कि आरोपी ने उनकी जेब में रखे ढाई हजार रुपये निकाल लिए तथा उसको जान से मार देने की धमकी दी। जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते उन पर हमला किया। बताया जा रहा है कि अमित सारस्वत ने प्रकाश पुरोहित से छह लाख रुपयों की वसूली के मामले में चन्द्रमोहन जोशी ने प्रकाश का पक्ष लिया था। इसी के चलते आरोपी उनसे रंजिश रखने लगा तथा रोजाना फोन पर देख लेने की बात कहते हुए धमकी देने लगा। उसके बाद आरोपी ने कल शाम को उन पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm