

बीकानेर: लडक़े ने की बगावत, लडक़ी भी हुई बागी, रिश्ता तोडऩा मां-बाप को पड़ गया भारी, फिल्मी स्टाइल में प्रेमी युगल एसपी कार्यालय पहुंचा
बीकानेर अबतक. 10 जुलाई
बीकानेर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर परिजनों को देखकर प्रेमी-प्रमिका फिल्मी स्टाइल में एक दूसरे के हाथ पकडक़र सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए एसपी के कक्ष की ओर भागे। इसका वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। उधर परिजनों का कहना है कि वे इन दोनों की सगाई करना चाहते है। दरअसल, मामला जालौर जिले का है। जहां फिल्मी स्टाइल में प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए पहुंचा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जालोर कलेक्ट्रेट परिसर में एक फिल्मी ड्रामा नजर आया। एक युवती को उसी के परिजन अगवा करने आए थे. युवती अपने प्रेमी के साथ भागकर एसपी ऑफिस पहुंची, जहां पुलिस ने दोनों को संरक्षण दिया। कुछ दिन पहले ही युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। इसपर उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस दौरान इस प्रेमी युगल ने शादी कर ली और सोमवार को वे दोनों एसपी कार्यालय पेश होने पहुंचे थे, लेकिन लडक़ी के परिजनों को इसकी भनक लग गई और वे वहां पहुंच गए। जैसे ही युवती अपने पति के साथ एसपी कार्यालय में पेश होने जा रही थी, तभी अचानक उसके पिता व अन्य लोग दोनों को रोकने के लिए उसके पीछे भागे। वे उस युवती को वहां से अगवा कर अपने साथ ले जाने आए थे। प्रेमी युगल ने परिजनों को देख लिया, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे का हाथ थामकर सडक़ पर दौड़े। इस दौरान उनके पीछे लडक़ी का पिता भी भाग रहा था। हालांकि दोनों तेज रफ्तार से दौड़ते हुए एसपी ऑफिस में घुस गए। इस दौरान ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को संरक्षण दिया और पूरे मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने बताया कि जालोर निवासी काजल प्रजापत 4 जुलाई को अपने घर से भाग गई थी। सोमवार को वह अपने प्रेमी जालोर निवासी जितेंद्र प्रजापत से शादी करने के बाद एसपी कार्यालय पेश होने के लिए आई थी। युवक जितेंद्र प्रजापत बागरा में फास्ट फूड का व्यवसाय करता है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm