
बीकानेर: ट्रैक्टर की टक्कर लगने से विवाहिता की मौत, चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से हुआ फरार
बीकानेर अबतक. 07 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर जिले में ट्रेक्टर की टक्कर लगने से एक विवाहिता की मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतका के पति ने लूणकरनसर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में गारबदेसर निवासी मंगलाराम पुत्र ताराचन्द ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने गफलत व लापरवाही से ट्रैक्टर को तेज चलाते वक्त उसकी पत्नी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक ट्रैक्टर को छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm