तीन बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुआ प्यार और फिर…प्रेमी के साथ हुई फरार
बीकानेर अबतक. 07 जुलाई
बीकानेर। घर पर बैठे-बैठे भी बिगड़ सकता है। जिसका मुख्य कारण है मोबाइल। इंस्टाग्राम चलाते-चलाते तीन बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया। युवक के प्यार में वह इस कदर डूबी कि उसने अपने पति व तीन बच्चों की परवाह किए बगैर घर छोड़ दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई।
दरअसल, मामला राजस्थान के सिरोही जिले के केराल गांव का है। पीडि़त पति ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले एक डेढ़ साल से मोबाइल पर बहुत ज्यादा समय बिताती थी। उसकी पत्नी दिनभर मोबाइल में खोई रहती थी। वह जब भी घर पर जाता तब वह मोबाइल पर ही व्यस्त मिलती। वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम ज्यादा चलाती थी। उसी पर उसकी जान पहचान निकेश रावल नाम के एक युवक से हो गई। वह उसके साथ बातचीत करती थी। यह सिलसिला करीब पांच छह महीने से चल रहा था। पिछले दिनों वह वह अपनी बहन के घर नाडोल गांव गई हुई थी। वहीं से वह नाना गांव निवासी निकेश कुमार रावल के साथ भाग गई। जाते समय लिव इन रिलेशनशिप दस्तावेज बनाकर ले गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm