बीकानेर के ग्रामीण अंचल में झमाझम, हाइवे हुआ जलमग्न
बीकानेर अबतक. 07 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में रविवार तडक़े ग्रामीण अंचल में हुई झमाझम से हाइवे पूरी तरह से जलमग्न हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार तडक़े लगभग दो घंटे तक जमकर बदरा बरसे। जिसके चलते लूणकरनसर कस्बे के निचले हिस्सों में पानी भर गया तथा कस्बे के बीच हाइवे पूरी तरह से जलमग्र हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक बरसात से अछूते खाजूवाला क्षेत्र में भी बरसात होने के समाचार मिल रहे है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm