बीकानेर: विवाहिता की डिग्गी में डूबने से हुई मौत, दूसरी ओर वृद्ध ने किया सुसाइड
बीकानेर अबतक. 06 जुलाई
बीकानेर। गायों को पानी पिलाने के लिए लेकर गई विवाहिता की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। मामला शेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र का है। मृतका के पति पुनरासर निवासी अमरनाथ सिद्ध ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी सुमित्रा गायों को पानी पिलाने के लिए गई थी। इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरी। जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर श्रीकोलायत पुलिस थानान्तर्गत झझू गांव में एक वृद्ध ने अपने घर के पिछवाड़े स्थित गैलरी में फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। इस आशय की रिपोर्ट झझू गांव निवासी सुजित कुमार सेठिया ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके भाई महेन्द्र कुमार सेठिया 65 साल के थे। शुक्रवार दोपहर को घर के पिछवाडे स्थित गैलरी में फांसी लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm