बीकानेर में एक वृद्धा के साथ लूट, परिचित बनकर लूट की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर अबतक. 07 जुलाई
बीकानेर। नोखा क्षेत्र से अपनी बेटी व दामाद से मिलने के लिए बीकानेर पहुंची एक वृद्धा के साथ लूट की वारदात सामने आई है। लुटेरों ने परिचित बनकर वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, मामला बीकानेर में श्रीगंगानगर चौराहे का है। जहां वृद्धा के साथ लूट की वारदात हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के पिथरासर निवासी 67 वर्षीय बिरमा देवी अपने बेटी-दामाद से मिलने बस से बीकानेर आई थीं। बीकानेर में गंगानगर चौराहे पर जब वो बस से उतरी तो एक व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें परिचित बताते हुए उन्हें घर छोडने के लिए कहा। बिरमा देवी उक्त व्यक्ति के साथ उसकी मोटरसाईकिल पर बैठकर अपने दामाद के घर के लिए रवाना हुई तो उक्त आरोपी ने रास्ते में बिरमा देवी से उनके गले में पहना सोने का मादलिया, मोबाईल, नगद 5000 हजारू रूपये व उनका बैग छीन लिया व उन्हें धक्का देकर निचे गिरा दिया और मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गया। अचानक हुए इस हमले से घबराई बिरमा देवी जैसे- तैस गंगाशहर पैट्रोल पम्प पहुंची जहां उन्हें ढूंढते हुए आ रहे दामाद ने उन्हें देख लिया और घर लेकर गये। पुलिस ने मामले में बिरमा देवी की सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm