हो जाइए तैयार: इस माह बीकाणा में होगी झमाझम, मानसून रहेगा मेहरबां
बीकानेर अबतक. 02 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में चाहे भले ही बारिश न हुई हो, किंतु बीकानेर ग्रामीण अंचल में लगातार बरसात होने के समाचार सामने आ रहे है। बता दें कि बीकानेर में एक बारिश के अलावा फिलहान जून माह सूखा ही बीता है। ऐसे में इस माह मानसून के मेहरबां रहने की उम्मीद है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस माह बीकानेर में झमाझम होगी। उसके बाद लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है।
बता दें कि अब तक राजस्थान के लगभग सभी जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। लेकिन अब जुलाई का महीना बारिश को लेकर अच्छा बीतने वाला है। पहले सप्ताह में मानसून आएगा। शुरुआत में जिले में अच्छी बारिश होगी। दूसरे सप्ताह में भी बारिश होगी। तीसरे सप्ताह में औसतन कम बारिश के आसार हैं, लेकिन चौथे सप्ताह में बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में मानसून आ चुका, लेकिन बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के इलाकों में अभी मानसून का पहुंचना बाकी है। चार से छह जुलाई के बीच बीकानेर में मानसून की एंट्री संभव है। इसलिए पहले सप्ताह के अंत में बारिश आएगी। दूसरे सप्ताह में भी बारिश की संभावना है। इतनी बारिश होगी कि औसत सुधार जाएगा। तीसरे सप्ताह में मानूसन कमजोर पड़ सकता है। हालांकि पहले और दूसरे सप्ताह में ठीकठाक बारिश होने से राहत मिलेगी। चौथे सप्ताह में बारिश का एक दौर और आने की संभावन स तरह से पूरा जुलाई बारिश के लिहाज से औसत मुहान के रूप में बीतेगा। इस बीच आर्द्रता जरूर बढ़ेगी। आईला जढऩे के साथ ही बारिश की संभावना भी भी बढ़ती है। इस साल प्री-मानसून में पिछले साल की तुलना में बारिश कम हुई है। पिछले साल प्री-मानसून में अच्छी बरसात हुई थी। पिछले साल प्री-मानसून में औसत से 172 प्रतिशत ज्यादा बरसात हुई थी। इस साल 75 प्रतिशत कम है। पूरे जून माह में 10 एमएम बारिश होनी चाहिए थी पर अब तक 1.7 एमएम का औसत निकला है। जैसलमेर को छोड़ पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में प्री-मानसून में इस बार बारिश कम हुई है। जुलाई में भले ही बारिश हो, लेकिन गर्मी से निजात की उम्मीद नहीं है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm