बीकानेर: करंट की चपेट में आने से एक जने की मौत, खेत में काम करते वक्त हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 01 जुलाई
बीकानेर। खेत में डिग्गी के नजदीक काम कर रहे एक काश्तकार की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पिता लूणकरनसर के भाडेरा के नजदीक 251 आरडी निवासी राजाराम पुत्र केशराराम ने लूणकरनसर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका पुत्र हरदीप खेत में बनी डिग्गी के नजदीक काम कर रहा था। इसी दरम्यान उसका हाथ बिजली के खम्भे पर लगे तार को छू गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm