

बीकानेर: लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात को गुमशुदा बालिका मिली
बीकानेर अबतक. 28 जून
बीकानेर। बीकानेर में लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात को प्लेटफार्म नम्बर दो पर एक गुमशुदा 12 वर्षीय बालिका मिली है। चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से इस बालिका को बालिका गृह भेज दिया गया।
चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर रामचन्द्र गहलोत ने बताया कि मध्यरात्रि को आरपीएफ निरीक्षक ऊषा निरंकारी ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दी कि लालगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक गुमशुदा बालिका मिली है। बीकानेर जिला समन्वयक प्रवेश कुमार आचार्य के नेतृत्व में सीएचएल टीम के केस सुपरवाइजर सरिता राठौड़ व केस वर्कर सिराज मिर्जा ने लालगढ़ स्टेशन पर विजिट कर डीवी एसएस हितेंद्र सिंह तंवर के समक्ष पेश कर आरपीएफ से सुपुर्दगीमय अपने संरक्षण में लेकर सीएचएल कार्यालय, डीसीपीयू, लेकर आए। जहां काउंसलिंग करने पर बालिका ने अपना नाम दिया पांडे, पिता का नाम तत्सत पांडे, घर का पता कानपुर उत्तरप्रदेश का होना बताया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर बालिका को बाल कल्याण समिति सदस्य हाजरा बानो के समक्ष पेश कर आदेशानुसार बालिका को बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm